कासगंज। बारिश और बाढ़ के बाद जिले में बुखार कहर बरपा रहा है। डेंगू और बुखार के मरीज प्रतिदिन ही मिल रहे हैं। कई गांव हॉटस्पॉट बने हुए हैं। बुखार और डेंगू के हॉटस्पॉट बने गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचकर मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दे रही हैं। वहीं मरीजों की डेंगू और मलेरिया की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य टीमों का डेरा ग्रामीण इलाकों में बना हुआ है।सोरोंजी ब्लॉक के प्रह्लादपुर गांव में बुखार का कहर चल रहा है। प्रह्लादपुर के कई मरीज बाहर के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। वहीं, जिला अस्पताल में गांव के दो मरीजों का इलाज चल रहा है। बुखार के लगातार बिगड़ते हालातों से लोग परेशान हैं। प्रह्लादपुर गांव में स्वास्थ्य टीम पहुंची तो 58 बुखार पीडि़त मिले। गांव में 150 लोगों की डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए सैंपल लिए गए। गांव के कई लोगों के अलावा कासगंज के अलावा बरेली, आगरा व अन्य स्थानों के अस्पतालों में चल रहा है। बुखार के अलावा 36 त्वचा रोगी, 18 आईफ्लू के मरीज मिले। वहीं 40 अन्य बीमारियों के मिले।

वहीं पटियाली के गांव रानीडामर में भी स्वास्थ्य शिविर में 18 बुखार पीडि़त मिले। 5 त्वचा रोगी, 4 आईफ्लू एवं 5 अन्य बीमारियों से ग्रसित रोगी मिले। वहीं सहावर क्षेत्र के हसनपुर गांव में भी बुखार फैल रहा है। इस गांव में भी टीम ने 13 लोगों के डेंगू, मलेरिया के सैंपल लिए। बुखार के 13 मरीज मिले। इन मरीजों को बुखार की दवाई दी। त्वचा के 8 व आईफ्लू के 4 मरीज मिले। अन्य बीमारियों के 12 मरीज मिले। सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव उतरना में भी बुखार का जबरदस्त प्रकोप फैला हुआ है। इस गांव में 34 बुखार के मरीज मिले। जिनकी डेंगू और मलेरिया की जांच की गई। त्वचा के 8 एवं आईफ्लू के 8 रोगी मिले। अन्य बीमारियों के 21 मरीज मिले।

वर्जन-

– जिस गांव में बुखार के मरीज हैं वहां चिकित्सकों की टीमें भेजी जा रही हैं। जिससे पीडि़तों को इलाज मिल सके। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है- डॉ. राजीव अग्रवाल, सीएमओ।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज