कासगंज। जिले में बारिश एवं गंगा में आ रही बाढ़ ने मच्छरों के प्रकोप को काफी बढ़ा दिया है। इसी के साथ ही मच्छर जनित बीमारियां भी पैर पसारने लगी हैं। डेंगू, मलेरिया की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं, लेकिन मच्छरोंं की रोकथाम के लिए निकाय एवं स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं हैं।जिले में तमाम ऐसी बस्तियां हैं जिनमें खाली प्लाट पड़े हुए हैं। बारिश के चलते इनमें पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। गंगा में लगभग एक माह से बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय पानी भरा हुआ है, जिसमें मच्छर पनपने लगे हैं। मच्छरों के प्रकोप का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। वैसे तो मच्छरों से कई बीमारियां पनपती हैं, लेकिन जिले में सबसे अधिक असर मलेरिया व डेंगू का होता है। इन दिनों ये बीमारी अपना असर दिखाने लगी हैं। मलेरिया के 13 मरीज एंव डेंगू के चार मरीज अब तक सरकारी आंकड़ों में सामने आ चुके हैं।

मच्छरों से बचने के लिए ये सावधानियां बरतें

– घर के आसपास नालियों में सफाई का विशेष ख्याल रखें।

– सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

– छतों पर पुराने टायरों में पानी इकट्ठा न होने दें।

– पीने के पानी को साफ बर्तन में ढककर रखें।

– पूरी आस्तीन वाली कमीज और पैंट पहनें।

– कूलर, गमलों को सप्ताह में खाली करें।

-गड्ढाें को मिट्टी से भर दें, पानी इकट्ठा न होने दें।

-नालियों में पानी इकट्ठा न होने दें, रोजाना सफाई करें।

-खुलें में शौच न करें, शौचालय का प्रयोग करें।

मच्छरों से फैलने वाली बीमारी

– डेंगू

– मलेरिया

– चिकनगुनिया

– पीला बुखार

– जीका वायरस-

– लसीका फाइलेरिया

बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए सावधानी आवश्यक होती है। विभाग ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग का कार्य शुरू करा दिया है।

– राजीव अग्रवाल, सीएमओ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *