संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 15 Sep 2023 11:10 PM IST
कासगंज। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भव अभियान के बारे में पत्रकार वार्ता में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा यूनीवर्सल हैल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एवं जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयुष्मान भव अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान 17 सितंबर से संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सभी शेष पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण एवं कार्ड वितरण कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजीव अग्रवाल को निर्देश दिए कि अभियान से संबंधित सभी गतिविधियों की नियमित जानकारी प्रेस को अवश्य उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। 17 सितंबर से ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सभी शेष पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण एवं कार्ड वितरण कराया जाएगा। 17 सितंबर से प्रत्येक शनिवार को सभी हेल्थ एवं वैलनेस सेंटरों पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रथम सप्ताह गैर संचारी मेला, द्वितीय सप्ताह कुष्ठ, टीबी एवं अन्य संचारी रोग, तृतीय सप्ताह मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण तथा चतुर्थ सप्ताह नेत्र देखभाल संबंधी आयुष्मान मेला लगाया जाएगा।
हर रविवार को प्रत्येक सामुदायिक/ब्लाॅक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा। 2 अक्तूबर को नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व में प्रत्येक ग्राम सभा/वार्ड में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। अभियान की नियमित रिपोर्ट संबंधित अधिकारी, कर्मचारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर अपलोड की जाएगी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला पूर्व की भांति आयोजित किया जाएगा। इस दौरान एसीएमओ डाॅ. मनोज शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।