{“_id”:”67c3f7cfd80c8c347802d3b4″,”slug”:”agra-suicide-case-ankit-suicide-move-shocked-school-children-they-cried-all-night-2025-03-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: अंकित के आत्मघाती कदम से डर गए स्कूली बच्चे… रातभर रोए; 12 के छात्र ने रिकॉर्ड रूम में इसलिए की खुदकुशी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मौके पर पहुंची पुलिस – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के रुनकता में सूरकुटी दृष्टि बाधित विद्यालय के प्रधानाचार्य के भतीजे अंकित (12) के आत्मघाती कदम से विद्यालय के बच्चे सहम गए। अंकित के आज्ञाकारी स्वभाव से वह सबका लाड़ला था। उसकी मौत ने विद्यालय के हर शख्स को सदमे में ला दिया। परिजन उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए बांदा लेकर चले गए।
Trending Videos
सूरकुटी विद्यालय में शुक्रवार की रात को गेंद खो जाने पर हुए झगड़े के बाद अंकित ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना के बाद पूरी रात विद्यालय के बच्चे सो नहीं सके। शनिवार को विद्यालय भी बंद रहा। विद्यालय के बच्चे भी अंकित को याद करके रो रहे थे। शनिवार की सुबह बांदा से अंकित के माता-पिता विद्यालय में पहुंचे।
मां शिवकुमारी अपने बेटे के शव को देखकर सुधबुध खो बैठी तो रिश्तेदारों ने किसी तरह संभाला। पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल था। उनका कहना था कि उन्होंने आगरा में अच्छी शिक्षा के लिए बेटे को भेजा था।
उन्हें क्या पता था कि वह बेटे को खो देंगे। पिता ने किसी तरह की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर बांदा चले गए। विद्यालय में बच्चे की मौत के बाद पुलिस ने भी पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की।