बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद सोमवार को समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दद्दू प्रसाद के आने से पीडीए की लड़ाई आगे बढ़ेगी। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सांप्रदायिक राजनीति कर रही है। साथ ही कहा कि पीडीए के साथ भेदभाव के लिए मनुस्मृति जिम्मेदार है।
सपा के प्रदेश मुख्यालय पर अखिलेश ने दद्दू प्रसाद, जगन्नाथ कुशवाहा, देव नागर, सलाउद्दीन समेत बसपा छोड़कर आने वाले सभी नेताओं का स्वागत है। भाजपा पर हमलावर सपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की मुद्रा योजना नाकाम हो गई है। सरकार का दावा है कि 52 करोड़ लोगों को पैसा गया। अगर पैसा पाने वालों ने दो लोगों को भी रोजगार दिया होता तो देश में बेरोजगारी शून्य हो गई होती। उन्होंने सवाल उठाया कि मुद्रा योजना में बांटे गए 33 लाख करोड़ रुपये किसके खाते में गया? क्या लाभार्थियों में किसी ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया? कितना जीएसटी आया? ऐसा तो नहीं कि सरकार ने पूरा पैसा अपने लोगों को दे दिया?
ये भी पढ़ें – योगी सरकार लाएगी नया अधिनियम, जल्द मिलेगी घरौनी में संशोधन की सुविधा; पढ़ें पूरी जानकारी
ये भी पढ़ें – प्रदेश में लू की चेतावनी, कई जिलों में पारा 40 पार; सरकार ने जारी किया अलर्ट…बनेंगे कोल्ड रूम
रामजी लाल के अपमान के लिए सीएम होंगे जिम्मेदार
अखिलेश ने कहा कि अगर सपा के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन या किसी अन्य नेता के साथ कोई घटना होती है या उन्हें अपमानित किया जाता है तो मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे। रामजी लाल सुमन को धमकी देने वालों का सीएम से जातीय कनेक्शन है। इसीलिए उन पर कार्रवाई नहीं हो रही। जैसे हिटलर के जमाने में ट्रूपर्स होते थे, वैसे ही सीएम ने अंडरग्राउंड फौज बनाई है, जो लोगों को अपमानित कर रही है।
रेखा गुप्ता की टिप्पणी पर बोले- यही भाजपा का चाल-चरित्र
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की तीखी टिप्पणी पर अखिलेश ने कहा कि यही भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा है। साथ ही कहा कि सपा सरकार बनने पर जनेश्वर मिश्र पार्क में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सभी के नाम की पट्टिकाएं हटाई जाएंगी। लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के बराबर दो समाजवादी महापुरुषों की प्रतिमा लगाई जाएंगी।