
आरोपी गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने वर्ष 2025 के गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को दयानतपुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सोनू उर्फ गौरव पुत्र प्रेमचंद निवासी शक्ति नगर सुभाष कश्यप का किराये का मकान गूलर रोड थाना बन्ना देवी अलीगढ़ है। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ गौरव एक शातिर अपराधी है ,जिसके विरुद्ध जनपद हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन व थाना हाथरस गेट में चोरी व लूट के अभियोग तथा जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद में चोरी का अभियोग पंजीकृत है। जिनमें अभियुक्त सोनू उपरोक्त पूर्व में जनपद अलीगढ़ व जनपद हाथरस से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है ।