Muskan Malik selected in Women Indian Cricket A team

अलीगढ़ की क्रिकेटर मुस्कान मलिक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ शहर की उभरती क्रिकेटर मुस्कान मलिक का चयन महिला भारतीय क्रिकेट ए टीम में हो गया है। ये टीम वीमेंस इमर्जिंग टीम एशिया कप खेलने सिंगापुर जा रही है। एशिया कप 12 जून से शुरू होगा। 17 जून को टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबले में उतरेगी। मुस्कान इन दिनों बंगलुरू में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रही हैं। रिंकू ने आईपीएल में पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब विकेटकीपर और बल्लेबाज मुस्कान ने अपने हुनर से शहर का नाम रोशन किया है। 

महानगर के जमालपुर रहने वाले शाहिद मलिक की छोटी बेटी मुस्कान मलिक सुबह और शाम को अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने आठ साल की उम्र से हमजा क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज व विकेटकीपर मुस्कान के खाते में दो शतक व कई अर्धशतक हैं। महुआखेड़ा स्थित अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल में मुस्कान को मसूदुज्जफर अमीनी प्रशिक्षित कर रहे हैं, जो रिंकू सिंह के भी प्रशिक्षक हैं। मुस्कान के भाई राशिद ने बताया कि मुस्कान के भारतीय ए टीम में चयन होने से परिजन काफी खुश हैं। मुस्कान अलीगढ़ की पहली महिला क्रिकेटर हैं, जो भारतीय ए टीम से खेलेंगी। 

ये होंगी टीमें होंगी एशिया कप में

भारत, श्रीलंका, यूएई, पाकिस्तान, थाईलैंड, बांग्लादेश, हांगकांग, मलयेशिया।

ये हैं उपलब्धियां 

उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान

वर्ष 2015-16 में सीनियर वुमेंस टी-20 प्लेट ग्रुप नॉक आउट में उपविजेता यूपी टीम की सदस्य

वर्ष 2016-17 में अंडर-19 ऑल इंडिया वनडे सुपरलीग में उपविजेता यूपी टीम की सदस्य 

वर्ष 2016-17 में अंडर-19 इंटर जोनल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग 

वर्ष 2016-17 में सीनियर टी-20 एलीट ग्रुप बी लीग टूर्नामेंट में प्रतिभाग 

वर्ष 2016-17 में अंडर-23 में वनडे लीग सेंट्रल जोन में प्रतिभाग 

वर्ष 2017-18 में सीनियर वुमेंस वनडे टूर्नामेंट में प्रतिभाग 

वर्ष 2018-19 में अंडर-19 वुमेंस टी- 29 टूर्नामेंट में प्रतिभाग 

वर्ष 2019-20 में वुमेंस टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी में प्रतिभाग 

वर्ष 2019-20 में वुमेंस अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट में प्रतिभाग 

वर्ष 2019-20 में महिला टी-20 चैलेंज में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली सुपरनोवाज टीम का हिस्सा

भारत, श्रीलंका, यूएई, पाकिस्तान, थाईलैंड, बांग्लादेश, हांगकांग, मलयेशिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *