{“_id”:”67ba2426618f9d2ba902833d”,”slug”:”allegation-of-kidnapping-and-robbery-of-de-addiction-center-operator-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1089424-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: नशा मुक्ति केंद्र संचालक का अपहरण कर लूट का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नशा मुक्ति केंद्र संचालक का अपहरण कर लूट का आरोप
मलिहाबाद। नजर नगर गांव में रहीमाबाद निवासी नशा मुक्ति केंद्र के संचालक विपिन कुमार ने कार सवार लोगों पर उनका अपहरण कर पीटने और 57 हजार रुपये लूट लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने केस दर्ज कराया है।
Trending Videos
गदिया खेड़ा निवासी विपिन कुमार का बदौरा खड़ंजा पर नशा मुक्ति केंद्र है। शाम चार बजे वह बाइक से नजर नगर गांव गए थे। वहां सड़क किनारे सामान खरीद रहे थे। आरोप है कि तभी अज्ञात युवक उन्हें जबरन कार में बैठाने लगा। वह बचकर भागे तो एक और कार उनके सामने आकर रुकी। कार से उतरे लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। जबरन कार में बैठा लिया और रास्तेभर पीटते रहे। उनकी जेब में रखे 57 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया। रहीमाबाद के भतोइया अंडरपास के पास उन्हें कार से फेंक दिया। घटना में संचालक के काफी चोटें आईं।
इंस्पेक्टर बैजनाथ के मुताबिक विपिन के बताए कार नंबर की जांच की। पता चला कि मलिहाबाद चौराहे पर कार और विपिन की बाइक में टक्कर हो गई थी। इसी बात पर नजर नगर गांव में दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। लूट के आरोप की जांच की जा रही है।