संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 05 Apr 2025 11:37 PM IST


{“_id”:”67f1714d0369b0b233040918″,”slug”:”allegations-of-corruption-in-arp-selection-exam-investigation-begins-mainpuri-news-c-174-1-sagr1037-134938-2025-04-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: एआरपी चयन परीक्षा में लगे भ्रष्टाचार के आरोप, जांच शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 05 Apr 2025 11:37 PM IST
मैनपुरी। जिले के परिषदीय स्कूलों के लिए होने वाली एआरपी चयन प्रक्रिया भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते रुक गई है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से शनिवार को कुछ शिक्षकों ने शिकायत की थी। इसके बाद एआरपी चयन की माइक्रो टीचिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। एआरपी चयन के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भोगांव पर 25 और 26 मार्च को लिखित परीक्षा कराई गई थी। डायट प्राचार्य मनमोहन शर्मा की देख रेख में परीक्षा वाले दिन ही परीक्षा समाप्ति के बाद डायट प्रवक्ताओं से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराते हुए 26 मार्च को ही परिणाम की सूची बीएसए कार्यालय को भेज दी गई थी। एक सप्ताह तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया। दो दिन पहले परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद शनिवार को दोपहर दो बजे से लिखित परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को माइक्रो टीचिंग के प्लान के लिए बुलाया गया था। इसी बीच परीक्षा में सफल नहीं होने वाले कुछ शिक्षक पर्यटन मंत्री से मिले और परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। दोपहर 12 बजे माइक्रो टीचिंग भी स्थगित कर दी गई।