अमर उजाला और मंगलायतन विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 2 जून को अमर उजाला भविष्य ज्योति विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के मेधावियों को सम्मानित किया गया। मेडल और प्रमाण पत्र पाकर मेधावियों के चेहरे खिल गए। 

Trending Videos

शुभारम्भ

कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित समारोह में वर्ष 2025 में 10वीं और 12वीं परीक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने वाले मेधावियों को महापौर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, मंगलायतन विश्वविद्यालय के एकेडमिक डीन राजीव शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर सौरभ कुमार, एडमिशन एंड मार्केटिंग हेड मयंक प्रताप सिंह ने सम्मानित किया। उन्हें प्रमाणपत्र के साथ मेडल प्रदान किया गया।

छात्र को किया गया सम्मानित

अतिथियों ने मेधावियों को इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करनी हो या गांव से लेकर देश-दुनिया तक की जानकारी रखनी हो, इसके लिए रोजाना अखबार पढ़ना चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *