{“_id”:”67bd6740341732752f0d56f9″,”slug”:”amethi-lawyers-took-to-the-streets-regarding-the-advocates-amendment-bill-reached-the-registry-office-and-ra-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: अधिवक्ता संशोधन बिल को लेकर सड़क पर उतरे वकील, रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचकर की नारेबाजी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वकीलों ने जताया विरोध। – फोटो : amar ujala
विस्तार
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए अधिवक्ता संशोधन बिल को लेकर मंगलवार को अधिवक्ता सड़क पर उतर आए। अमेठी तहसील से नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
Trending Videos
अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री ऑफिस में तैनात दस्तावेज लेखकों से भी इस लड़ाई में शामिल होने की अपील की और आज एक भी बैनामा न करने का अनुरोध किया जिस पर दस्तावेज लेखकों ने उनके साथ इस लड़ाई में शामिल होने का भरोसा दिया।
केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता बिल को लागू किया गया है जब से अधिवक्ता बिल लागू हुआ तब से अधिवक्ता लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। अमेठी तहसील से निकले अधिवक्ता हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने हंगामा किया। अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री ऑफिस में तैनात दस्तावेज लेखकों से भी इस लड़ाई में शामिल होने की अपील की। जिस पर दस्तावेज लेखकों द्वारा उन्हें इस लड़ाई में शामिल होने का भरोसा दिया गया।
अधिवक्ताओं ने मौके पर मौजूद सब रजिस्ट्रार को आज मंगलवार के दिन एक भी बैनामा न करने का पत्र भी सौंपा। दस्तावेज लेखकों ने कहा कि अधिवक्ताओं की इस लड़ाई में वह उनके साथ है और आज एक भी बैनामा नहीं करेंगे। अधिवक्ता राजेश मिश्र ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा इस बिल को वापस नहीं लिया जाता तब तक वो इसका विरोध करते रहेंगे।