संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 26 May 2023 12:28 AM IST
अमेठी। अभी तक जिले में ब्लड बैंक नहीं है। यहां के लोगों को खून के लिए सुल्तानपुर या रायबरेली का चक्कर काटना पड़ता है। अब जिला अस्पताल में बने ब्लड बैंक को संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। यहां डीप फ्रीजर नहीं है। इसे आने वाले 20 दिनों में आपूर्ति किए जाने की बात कही जा रही है। साथ ही लाइसेंस के लिए भी सोमवार से आवेदन किए जाने की बात कही जा रही है।जिला सृजन को 13 साल हो चुके हैं। इसके बाद भी यहां पर लोगों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। ब्लड बैंक न होने से लोगों को खून के लिए भटकना पड़ता है। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक का भवन बनकर तैयार है। कुछ संसाधन आ गए हैं,लेकिन अभी तक डीप फ्रीजर नहीं मिला है। ऐसे में प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। हालांकि कारपोरेशन के अधिकारियों ने 20 दिन के भीतर डीप फ्रीजर उपलब्ध कराने को कहा है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने बताया कि ब्लड बैंक को अति शीघ्र संचालित कराने का प्रयास किया जा रहा है। सोमवार को ब्लडबैंक के लिए आनलाइन लाइसेंस के लिए आवेदन किए जाएंगे।