अमेठी। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री/जनपदीय अध्यक्षअशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में 500 शिक्षकों का दल बदायूं के लिए रवाना हुआ। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को बीएसए कार्यालय बदायूं में आयोजित धरने में शिक्षक शामिल होंगे। बताया कि बीएसए बदायूं ने संगठन के जिलाध्यक्ष से अभद्रता करते हुए फर्जी तरीके से निलंबित कर दिया है। जिले के शिक्षक संगठन के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन में शामिल रहेंगे।
बदायूं जाने वालों में प्रमुख रूप से अरूण कुमार सिंह,शशांक शुक्ल, राजेश कुमार तिवारी ,गंगा धर शुक्ल, रामदेव पांडेय, चंद्रमोहन त्रिपाठी, राजेश गुप्ता, कृष्ण कुमार कनौजिया, विनोद यादव ,रामकृष्ण पांडेय, अतुल तिवारी ,रामललन दूबे, गिरींद्र सिंह, राजेश ओझा ,शिवकुश पांडेय ,शिवम् शुक्ल ,वीरेंद्र यादव समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।