The one who develops Nagar Panchayat should be our guide

चुनाव पर चर्चा करते हुए।

अमेठी। नगर निकाय चुनाव को लेकर जैसे-जैसे दलीय प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल हो रहे हैं, वैसे- वैसे चाय पान की दुकानों एवं वार्ड मोहल्लों में चुनावी चर्चा तेज हो गई है। चुनावी हलचल बढ़ने के साथ युवाओं के बीच मैदान में आ रहे प्रत्याशियों को अपना रहनुमा चुनने पर चर्चा हो रही। कोई ईमानदारी व भ्रष्टाचार मुक्त तो कोई विकास करने वाला जनप्रतिनिधि को अपना समर्थन देने की बात कह रहा है। निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिका, जायस और गौरीगंज तथा नगर पंचायत अमेठी और मुसाफिरखाना के कुल 72 वार्डों में नामांकन पत्रों के दाखिले के बीच चुनावी चर्चा तेज हो गई है। कांग्रेस, सपा, बसपा व आप ने अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। घोषित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं होने के चलते असमंजस की स्थिति बनी है। नामांकन पत्रों के दाखिले के साथ चुनाव मैदान में आ रहे अध्यक्ष एवं सभासद के प्रत्याशी मतदाताओं की गणेश परिक्रमा शुरू कर दिए हैं।

मतदाता भी प्रत्याशियों के मुद्दे और वादे को परख रहा है। प्रत्याशी के व्यवहार और कार्यशैली पर चर्चा हो रही है। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ कोतवाली तिराहा के समीप दुकान पर बैठे हिमांशु अग्रवाल, संदीप मिश्र, हिमांशु अग्रहरि, नीरज अग्रवाल, विनोद पांडेय, राहुल लोहिया आदि युवा चुनावी चर्चा में रविवार को मशगूल दिखे। हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत का विकास करने वाला हमारा रहनुमा होना चाहिए।

नगर पंचायत सीमा का विस्तार एवं नगर पालिका का दर्जा दिलाने वाले को ही प्राथमिकता दी जाएगी। राहुल लोहिया ने कहा कि कई वर्षों से नगर पंचायत में शुद्ध पेयजल एवं जल निकासी की समस्या बनी है। शहर में बनी पानी की टंकी लोगों के लिए सफेद हाथी साबित हो रही है। बारिश के समय में जल निकासी की समस्या सभी वार्ड और मोहल्लों में गंभीर हो जाती है। इससे निजात दिलाए जाने वाला और चर्चा करने वाला ही होना चाहिए।

संदीप मिश्रा ने कहा कि आज नगर पंचायत का विस्तार नहीं होने से शहर से सटी आबादी को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत की लापरवाही के चलते लोग विस्तार से वंचित हैं। हिमांशु अग्रहरी ने कहा कि आज भी शहर के सभी वार्ड एवं मोहल्ले में सफाई की व्यवस्था खराब है तो जल निकासी के लिए बनी नालियां खुली एवं टूटी हैं। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विनोद पांडेय ने कहा कि शहर में साफ सफाई व्यवस्था एवं फागिंग समय-समय पर होनी चाहिए। पटरी दुकानदारों को बैठने के लिए अस्थायी व्यवस्था होनी चाहिए। कहा नगर पंचायत का चौमुखी विकास करने वाला जनप्रतिनिधि होना चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्यूज