इन्हौना (अमेठी)। सिंहपुर ब्लॉक की ग्राम सभा सढिया में उचित दर विक्रेता द्वारा प्रति यूनिट एक किलो राशन कम देने के शपथ पत्र के साथ मिली शिकायत पर एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई। जांच पूर्ति निरीक्षक ने शिकायत सही होने की रिपोर्ट दी तो एसडीएम ने कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया था। राशन की दुकान निलंबित होने के बाद उचित दर विक्रेता से स्पष्टीकरण मांगा गया।

कोटेदार मोहम्मद नसीम द्वारा स्पष्टीकरण नहीं दिया तो एसडीएम ने उपभोक्ताओं को राशन मिल सके इसके लिए दुकान सराय माधौ से संबद्ध कर दिया था। दस माह दुकान अन्यत्र संबद्ध होने के दौरान उचित दर विक्रेता द्वारा पीड़ित कार्ड धारकों के शपथ पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर एवम अंगूठा बनाकर दुकान को बहाल करा ली।

मामला संज्ञान में आने के बाद ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक पर बगैर स्थलीय निरीक्षण किए ही उचित दर विक्रेता की दुकान को बहाल करने का आरोप लगाते हुए डीएम राकेश कुमार मिश्र से शिकायत की। शिकायती पत्र में ग्रामीण शिव बक्स सिंह, नीलम, रामदयाल, सीतापति, शहनाज, निर्मला, माया, यशोदा, सुषमा एवम मिश्रीलाल ने शपथ पत्र देते हुए कहा कि उनके फर्जी हस्ताक्षर बना दुकान बहाल की गई है। पूरे प्रकरण की जांच करा कार्रवाई करने की मांग की है। संवाद



Source link