
युवक के डृबने की सूचना पर जमा लोग।
गौरीगंज (अमेठी)। बीते 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर एक मासूम व दो युवक पानी में डूब गए। मासूम व एक युवक का शव मिल गया है। जबकि देरशाम पुलिस व गोताखोरों की टीम ने पानी में डूबे एक अन्य युवक का शव बरामद कर लिया है।
पहल घटना:
जामो थानाक्षेत्र के राजाराम का पुरवा मजरे उमराडीह गांव धर्मराज लोनिया की छह वर्षीय पुत्री नैना रविवार की शाम मवेशी चराने गई थी। देर शाम गांव के बाहर से गुजरने वाले जौनपुर रजबहा में गिर गई। लोगों ने मासूम को बचाने की कोशिश शुरू की। पुलिस कर्मियों की मदद से नैना को रजबहा से निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी।
दूसरी घटना :
शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के जयनगरा में हुई। रायबरेली जिले के महराजगंज थानाक्षेत्र के पहरेमऊ गांव निवासी सच्चिदानंद (19) अपने मित्र आकाश व राजू के साथ मंगलवार सुबह जयनगरा गांव स्थित बाबा बालदास मंदिर दर्शन करने आए थे। दर्शन से पहले तीनों मंदिर के बगल में स्थित अमृत सरोवर में स्नान करने लगे। सच्चिदानंद का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। सच्चिदानंद को बचाने में आकाश भी डूबने लगा। दो मित्रों को डूबता देख राजू की चीख-पुकार पर एकत्र ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। जब तक बाहर निकाला जाता सच्चिदानंद की मौत हो चुकी थी जबकि आकाश बच गया।
तीसरी घटना:
मुसाफिरखाना थानाक्षेत्र से गुजरने वाली गोमती नदी के दंडेश्वर धाम पर हुई। सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाने के वल्लीपुर गांव निवासी शहजाद मंगलवार को अपनी सुसराल कोछित आया था। सुसराल से शहजाद स्नान करने गोमदी नदी के दंडेश्वर घाट पहुंचा। नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। शहजाद को डूबता देख मौजूद लोगों ने जानकारी शहजाद के रिश्तेदार के साथ पुलिस को दी। देरशाम गोताखोरों ने युवक को शव बरामद कर लिया है। अलग-अलग स्थानों पर डूबे तीन में से सभी के शव बरामद होने के बाद से उनके परिवारी जनों का हाल बेहाल है।