Case against Sanjay Gandhi Hospital CEO and three doctors

पीड़ित परिवारी जन सीओ को मांग पत्र देते हुए।

अमेठी। संजय गांधी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में बेहोश हुई महिला की इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने आखिरकार अस्पताल सीईओ व तीन चिकित्सकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। अस्पताल गेट के सामने रविवार की भोर तक प्रदर्शन चला। एसडीएम और सीओ ने तहरीर पर केस दर्ज करने और मांग पत्र को शासन स्तर तक भेजकर मदद कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन घर गए और गांव में अंतिम संस्कार किया।

कोतवाली क्षेत्र मुसाफिरखाना के गांव पांडेय का पुरवा मजरे राम शाहपुर निवासी अनुज शुक्ला की पत्नी दिव्या को 14 सितंबर को पथरी का ऑपरेशन करने के लिए संजय गांधी अस्पताल लाए थे। ऑपरेशन थिएटर के अंदर एनेस्थीसिया लगाने के बाद दिव्या कोमा में चली गई उसके बाद होश नहीं आया। लखनऊ स्थित मेदांता में मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीण शनिवार की देरशाम शव लेकर सीधे मुंशीगंज अस्पताल पहुंचे और प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन रविवार भोर 3:30 बजे तक परिजनों और ग्रामीणों का प्रदर्शन चला रहा। रातभर चले मान मन्नुअल के बाद सुबह पति अनुज व परिजनों ने एसडीएम प्रीति तिवारी और सीओ मयंक द्विवेदी को मांग पत्र दिया। मांग पत्र एक करोड़ रुपये की सहायता, दोषियों के विरुद्ध हत्या समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने, मृतका के नवजात को सम्पूर्ण आजीवन भरण पोषण व उच्च शिक्षण की निशुल्क व्यवस्था के साथ ही संजय गांधी अस्पताल की उच्च स्तरीय जांच एवं कार्रवाई की मांग की।

दी गई तहरीर पर पुलिस ने नामजद संजय गांधी अस्पताल के सीईओ अवधेश शर्मा, चिकित्सक डॉ. सिद्दकी, डाॅ. मोहम्मद रजा च डॉ. शुभम द्विवेदी के विरुद्ध धारा 304 ए के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। रविवार दोपहर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में गांव स्थित बाग में मृतका का अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। गांव में मुसाफिरखाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह समेत कई थानों की फोर्स तैनात रही।

सीओ मयंक द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुंशीगंज थाने में अस्पताल मैनेजर के साथ ही चिकित्सकों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, नये मरीजों की भर्ती पर रोक

अमेठी। प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने संजय गांधी अस्पताल परिसर की लापरवाही से महिला मरीज की मौत के मामले में ट्वीट किया है। कहा है कि संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज अमेठी में डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला मरीज की मृत्यु होने संबंधी प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में सीएमओ अमेठी द्वारा तत्काल तीन सदस्यीय कमेटी से प्रारंभिक जांच कराई गई। चिकित्सालय प्रशासन को क्लीनिकल एक्ट के अंतर्गत स्पष्टीकरण हेतु नोटिस निर्गत करने के आदेश दिए गए हैं।

स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद गुण व दोष के आधार पर अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर उक्त अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर सील करने की कार्रवाई की जाएगी। समस्त कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के आदेश भी दिए गए हैं तथा अस्पताल प्रशासन को नये मरीजों को भर्ती न करने के सख्त निर्देश देते हुए रोक लगा दी गई है।

उच्च स्तरीय टीम ने करेगी जांच

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि गठित तीन सदस्य टीम की जांच के दौरान इलाज में लापरवाही किए जाने का मामला सामने आया है। शासन के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं करने आदि के संबंध में नोटिस जारी की जा रही । शासन स्तर से गठित उच्च स्तरीय टीम मामले की जांच करेगी। रिपोर्ट मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Source link