गौरीगंज (अमेठी)। परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत नौनिहालों हिन्दी व गणित विषय में दक्ष करने के साथ शैक्षिक संवर्धन बढ़ाने के लिए सामुदायिक सहभागिता संचालित की जाएगी। विद्यालय प्रबंध समिति को सक्रिय करते हुए सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा। स्कूल में जनप्रतिनिधियों व संभ्रांत नागरिक के सहयोग से उन्हें भविष्य निर्माण की प्रेरणा दी जाएगी।जिले में संचालित 1,570 परिषदीय स्कूल के साथ एडेड स्कूलों में बच्चों को शिक्षा के साथ खेल, भ्रमण, पेंटिंग व नाटक, सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र जारी किया है। पत्र में गैर अनुदानित स्कूलों को छोड़ कर विद्यालय प्रबंध समिति सक्रिय करने को कहा है। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को कार्यों, दायित्यों, विद्यालय विकास योजना, वित्तीय व्यवस्था, विद्यालय निर्माण कार्यों एवं रख-रखाव, बच्चों की उपस्थिति, ऑउट आफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन व नामांकन तथा सामुदायिक सहभागिता की रुपरेखा तैयार करने में प्रशिक्षित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त एसआरपी, एआरपी, प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल पर कोर्स पूरा कराने के जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद समिति सदस्यों से नियमित स्कूल में संचालित गतिविधियों का मूल्यांकन कराते हुए आवश्यक सुधार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्कूल में पंजीकृत बच्चों को जनप्रतिनिधियों व संभ्रांत नागरिकों से संवाद कराते हुए उनका मार्ग दर्शन कर प्रोत्साहित किया जाएगा। सहयोग से बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए भ्रमण भी कराया जाएगा।
स्कूल के प्रति बढ़ेगी रुचि
सामुदायिक सहभागिता योजना संचालित होने से बच्चों की स्कूल आने के प्रति रुचि बढ़ेगी। बच्चें नियमित स्कूल आएंगे तो शिक्षा व अन्य गतिविधियों की मदद से उन्हें हिन्दी व गणित में दक्ष करते हुए उनका शैक्षिक स्तर बढ़ाया जाएगा। योजना संचालन में लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
संगीता सिंह-बीएसए