Ed entrance exam today, cyber cafes near the centers will remain closed

परीक्षा केंद्र में सीटिंग प्लान देखते व्यवस्थापक

गौरीगंज (अमेठी)। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा बृहस्पतिवार को जिले के चार विद्यालयों में छह परीक्षा केंद्रों पर होगी। सीसीटीवी की निगरानी में दो पालियों में 2,514 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हर केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। इसके साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रत्येक कक्ष में दो-दो कक्ष निरीक्षक के साथ प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

परीक्षा केंद्र बने स्कूलों के सीसीटीवी के डीबीआर से कंप्यूटर कक्ष को ऑनलाइन जोड़ा गया है। इसकी निगरानी के लिए आरआरपी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. उमेश सिंह को पर्यवेक्षक नामित गया है। परीक्षा के नोडल आरआरपी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पीके श्रीवास्तव व उप नोडल राजकीय महाविद्यालय मुसाफिरखाना के प्राचार्य डॉ. बृजेश सिंह को बनाया गया है। परीक्षा पर निगरानी के लिए दो सचल दल बनाए गए हैं।

बंद रहेंगी फोटोस्टेट की दुकान

केंद्र की 500 मीटर परिधि में कोई भी फोटोस्टेट, स्कैनिंग व साइबर कैफे की दुकान नहीं खुलेंगी। साथ ही डीएम राकेश कुमार मिश्र ने परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए है। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सहित अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं के ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

बीएड प्रवेश परीक्षा आरआरपी कॉलेज अमेठी, रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज, इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज व रणवीर इंटर कॉलेज रामनगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रभारी डीआईओएस संगीता सिंह ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा प्राधिकारी की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश दिलाते हुए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मेें परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *