Amid controversies, Niranjani Akhara announced to seat model Harsha again on the royal chariot.

हर्षा रिछारिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


संन्यासिनी वेश में मकर संक्रांति के प्रथम अमृत स्नान पर्व पर मॉडल हर्षा रिछारिया को शाही सवारी कराने को लेकर ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य के एतराज के बाद रविवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने इस विवाद को हवा दे दी। दोपहर बाद श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़े के शिविर में पहुंचीं मॉडल हर्षा को संतों ने बेटी के रूप में नवाजा।

Trending Videos

यहां अखाड़ा परिषद और निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने एलान किया कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व पर वह खुद मॉडल हर्षा को निरंजनी अखाड़े के शाही रथ की सवारी से संगम तक ले जाएंगे, ताकि वह संतों के साथ भगवा वेश में त्रिवेणी की पावन धारा में मुण्य की डुबकी लगा सके।

मॉडल हर्षा रिछारिया को दोबारा शाही रथ पर बैठाकर संगम ले जाने के निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष के एलान के बाद संन्यास और सौंदर्य के बीच संतों में मचा घमासान तेज होने की उम्मीद है। शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि इस तरह का कदम महंत रवींद्र पुरी को नहीं उठाना चाहिए। वह अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष भी हैं और सनातन धर्म की रक्षा की जिम्मेदारी उन पर है। ऐसे में उन्हें मॉडल को दोबारा शाही रथ पर सवार कराने का अपना इरादा त्याग देना चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *