Amroha: High speed bikes collide... one dead, three in critical condition

अमरोहा में हादसे के मौके पर जुटी भीड़
– फोटो : संवाद

विस्तार


दो बाइकों की भिड़ंत में आटा मिल मालिक सनफराज (25) की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है।

सनफराज रजबपुर थानाक्षेत्र में अतरासी गांव के रहने वाले थे। परिवार में पिता सैयाद, माता शाहजहां और चार भाई हैं। पांच भाइयों में सबसे छोटे सनफराज बृहस्पतिवार को अपने चचेरे भाई उस्मान के साथ बिजनौर जनपद के कुड़ा बलदाना गांव गए थे।

यहां पर सरफराज के बड़े भाई शुऐब की ससुराल है। शोएब की पत्नी अपने मायके में थी, लिहाजा सरफराज और उसका चचेरा भाई उस्मान अलमारी की चाबी लेने गए थे। करीब आठ बजे दोनों बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे।

उन्होंने हेलमेट भी लगा रखा था। जैसे ही उनकी बाइक अमरोहा-नौगांवा रोड पर पीलाकुंड के सामने पहुंची, तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इस बाइक पर नौगांवा सादात कस्बा के रहने वाले मोहम्मद जमा और उसका दोस्त अफ्फान सवार थे।

दोनों अमरोहा नगर के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ते हैं। जबकि, हादसे के समय दोनों ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रहे थे। दोनों बाइकों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि चारों युवक उछलकर दूर जा पड़े। उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी आ गई। चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने सनफराज को मृत घोषित कर दिया। जबकि, उसके चचेरे भाई उस्मान, दूसरी बाइक पर सवार छात्र मोहम्मद जमा और अफ्फान को मुरादाबाद रेफर किया गया है।

जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। जानकारी मिली है कि परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है। अगर तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *