AMU student died due to knife attack, not bullet

मृतक छात्र मो. कैफ
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में एएमयू स्कूल के 11वीं छात्र मो. कैफ की हत्या में नामजद आरोपी पूर्व छात्र अयान उर्फ प्रिंस को 2 मार्च देर रात पुलिस ने दबोच लिया। अयान पर ही कैफ को चाकू मारने का आरोप है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उजागर हुआ है कि कैफ की मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि चाकुओं के वार से हुई है।

Trending Videos

धौर्रामाफी अलीनगर के एएमयू कर्मी मो. नईम के बड़े बेटे मो. कैफ (18) की 1 मार्च दोपहर तीन बजे सिविल लाइंस क्षेत्र में जमालपुर टूटी बाउंड्री के पास दो छात्र गुटों में हुए झगड़े में चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी। हालांकि, उस समय गोली लगने का भी शोर मचा। सीसीटीवी में भी कुछ ऐसा देखने में आया कि सामने से किसी ने उसे गोली मारी है।

सीसीटीवी कैमरे में गुलजार नगर जमालपुर सिविल लाइंस का अयान उर्फ प्रिंस सीसीटीवी में कैफ के चाकू से प्रहार करता देखा गया। वह एएमयू का पूर्व छात्र है। पुलिस की तीन टीमें इस घटना में अयान सहित सभी आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। देर रात अयान को एक टीम ने दबोच लिया। जिससे देर रात तक पुलिस की टीम पूछताछ में जुटी थी। साथ में अन्य आरोपियों के नाम भी उजागर कराए जा रहे थे। उनके संभावित ठिकानों की जानकारी की जा रही थी। सीओ तृतीय अभय पांडेय ने बताया कि मुकदमे में नामजद अयान को देर रात हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ जारी है। 3 मार्च को उसे जेल भेजा जाएगा। बाकी आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *