{“_id”:”67b8a7443eb9fda77500c818″,”slug”:”anti-corruption-team-caught-bank-manager-and-broker-red-handed-while-taking-bribe-in-bahraich-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते बैंक मैनेजर और दलाल को रंगे हाथ धरा, केसीसी बनाने के एवज में मांगी थी रकम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते बैंक मैनेजर और दलाल को रंगे हाथ धरा – फोटो : संवाद
विस्तार
यूपी के बहराइच में शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने बैंक मैनेजर और एक दलाल को घूस लेते गिरफ्तार किया है। ये महिला किसान से क्रेडिट कार्ड के नाम पर घूस ले रहे थे। टीम ने इन्हें रंगे हाथ धर लिया। टीम आरोपियों को अपने साथ ले गई।
Trending Videos
मामला सुजौली थाना क्षेत्र के चफरिया स्थित आर्यावर्त बैंक की है। थाना क्षेत्र के ही बिहारी पुरवा गांव निवासी रामदेई महिला किसान हैं। उन्हें अपना केसीसी कार्ड बनवाना था। इस पर वह चफरिया स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा के लगातार चक्कर लगा रही थी।
इसी बीच उनकी मुलाकात बाजपुर बनकटी गांव निवासी मुक्तेश्वर मौर्य से हुई। उसने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर रुपयों की मांग की। महिला ने रुपये देने की हामी भरने के बाद एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। पूरी घटना की जानकारी दी।
शुक्रवार को गोंडा एंटी करप्शन टीम बैंक परिसर में सादे कपड़ों में तैनात हो गई। जैसे ही महिला ने टीम द्वारा पाउडर लगे नोट बैंक मैनेजर, सीतापुर निवासी प्रिंस गुप्ता और दलाल बाजपुर बनकटी निवासी मुक्तेश्वर मौर्य को दिए। तुरंत ही टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने बताया एंटी करप्शन टीम ने थाने से फोर्स मांगा था। फोर्स मांगने पर उपलब्ध करा दिया गया था। उन्होंने क्या कार्रवाई की है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन, दो लोगों को टीम अपने साथ ले गई है।