

{“_id”:”6827a5ac641a107020069220″,”slug”:”apply-for-beauty-parlor-training-by-30th-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-556562-2025-05-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: ब्यूटीपार्लर के प्रशिक्षण के लिए 30 तक करें आवेदन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम किशोर ने बताया कि 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में सामान्य वर्ग के (दर्जी) 25 अभ्यर्थी तथा एससी-एसटी वर्ग के लिए 100 (ब्यूटीपार्लर के लिए 50, दर्जी के लिए 50) अभ्यर्थी को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
इच्छुक व्यक्ति विभाग की वेबसाइट यूपीकेवीआईबी डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक परिवार से एक सदस्य का ही चयन किया जाएगा। दिव्यांग, बीपीएल परिवार के सदस्यों व महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 30 मई तक आवेदन किया जा सकता है। संवाद