loader


कल्याणपुर के केशवपुरम में हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली डॉ. अनुष्का का हरियाणा के रोहतक जिले में सुराग लगा है। पुलिस की दो टीमों ने वहां डेरा डाल दिया है। उसकी आसपास के जिलों में भी तलाश की जा रही है। पुलिस डॉक्टर की बीडीएस डिग्री पर भी सवाल खड़े कर रही है। उसकी जानकारी के लिए रोहतक विश्वविद्यालय से पत्राचार किया गया है। हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि दो युवकों की हालत बिगड़ गई थी। घटना के बाद से डॉक्टर दंपत्ती फरार हैं।

केशवपुरम के इंपायर क्लीनिक के बाद पनकी पावर हाउस के इंजीनियर विनीत दुबे और फर्रुखाबाद के इंजीनियर मयंक कटियार की मौत हो गई थी। विनीत दुबे की पत्नी जया ने डॉ. अनुष्का के खिलाफ रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उनके घर में दबिश दी, लेकिन वहां ताला लगा हुआ है।




Trending Videos

Kanpur: Dr Anushka, who did hair transplant, was traced in Rohtak

2 of 6

Hair Transplant Scam
– फोटो : अमर उजाला


डॉ.अनुष्का की डिग्री पर खड़े हो रहे सवाल

डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि डॉ.अनुष्का का मायका रोहतक में है। उनके पास सिर्फ बीडीएस की डिग्री है। यह डिग्री उन्होंने रोहतक के पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से हासिल की है। घटना के बाद से उनकी डिग्री पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 


Kanpur: Dr Anushka, who did hair transplant, was traced in Rohtak

3 of 6

इसी क्लिनिक पर हुआ हेयर ट्रांसप्लांट
– फोटो : संवाद


डॉ दंपती के रोहतक में होने की सूचना

विवेचक ने सीएमओ के जरिए उनकी डिग्री सही है या नहीं यह जानने के लिए यूनिवर्सिटी से पत्राचार कराया है। डॉ दंपती के रोहतक में होने की सूचना मिली है। पुलिस की टीमें हरियाणा भेजी गई हैं। अन्य टीम डॉ. के रिश्तेदारों पड़ोसियों, बच्चों के स्कूल और अन्य माध्यमों से साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है।


Kanpur: Dr Anushka, who did hair transplant, was traced in Rohtak

4 of 6

डॉ. अनुष्का तिवारी
– फोटो : अमर उजाला


पड़ोसियों से जुटाई जानकारी

डॉ. अनुष्का पति डॉ. सौरभ तिवारी, ससुर डॉ. बृजेंद्र नाथ, सास सवित्री देवी और दो बच्चों के साथ कल्याणपुर में रहती रह रही थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पूरा परिवार घर में ताला बंद कर फरार हो गया। उनके बारे में पड़ोसी भी सही जानकारी नहीं दे सके। मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की गई।

 


Kanpur: Dr Anushka, who did hair transplant, was traced in Rohtak

5 of 6

मयंक कटियार और विनीत दुबे की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


पति की तेरहवीं के बाद किया था हंगामा

पति की मौत की जानकारी के बाद जया सबसे पहले छपेड़ा पुलिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचीं। यहां उनके पति की हालत खराब होने के बाद डॉ. अनुष्का ने उन्हें भर्ती कराया था, लेकिन पुलिस ने साक्ष्य के अभाव में कोई कार्रवाई नहीं की थी। वह पति की तेरहवीं के बाद अंपायर क्लीनिक पहुंची, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *