लखनऊ। गोमती तट के पास सि्थत झूलेलाल वाटिका में 20वां गणेश उत्सव मनाया जाएगा। इस संबंध में श्री गणेश प्राकट्य कमेटी ने सोमवार को प्रेसवार्ता की। महामंत्री सतीश अग्रवाल ने बताया कि इस बार दिल्ली के अक्षरधाम मंंदिर के आकार का पंडाल बनाया गया है। 27 अगस्त से उत्सव शुरू होगा। बप्पा की मूर्ति 26 अगस्त को पंडाल में लाई जाएगी और 27 को स्थापित की जाएगी। 50 सुरक्षाकर्मियों तैनात किए जाएंगे। पूरे पंडाल में 60 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। छह अगस्त तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न राज्यों के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। बीकानेर के मशहूर भजन गायक प्रवेश शर्मा, भजन गायक मनोज शर्मा, भजन गायक रोमी सरदार, कलाकार संजय शर्मा, मनोज अजीत आदि शामिल होंगे। मौके पर उपाध्यक्ष व पार्षद रंजीत सिंह, संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
श्री गणेश प्राकट्य कमेटी ने सोमवार को प्रेसवार्ता की।
