

Trending Videos
{“_id”:”67f827a4a276df987600d2d1″,”slug”:”as-the-weather-changes-wheat-is-being-transported-from-the-purchasing-centers-to-the-warehouse-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-531232-2025-04-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: मौसम के करवट लेते ही क्रय केंद्रों से गोदाम में पहुंचाया जा रहा गेहूं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने अब तक खरीदे गए गेहूं को सुरक्षित गोदाम तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है। क्रय केंद्रों पर अधिकारियों ने त्रिपाल का बंदोबस्त कराया है। ताकि खुले में रखा गेहूं भीगे न। इसलिए क्रय केंद्रों से तेजी से ट्रकों के माध्यम से गेहूं को गोदाम तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही सभी केंद्रों को प्लेटफार्म पर गेहूं को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है। बृहस्पतिवार को सभी मंडियों को खाद्य विपणन अधिकारी संतोष पटेल ने क्रय केंद्रों पर तिरपाल की व्यवस्था तत्काल करने का आदेश दिया ताकि खुले में रखा गेहूं को बारिश से बचाया जा सके। दूसरी ओर सभी केंद्रों से ट्रकों के माध्यम से डगरवाहा व इंडस्टि्रयल एरिया में स्थित एफसीआई के गोदाम तक ट्रकों से पहुंचना शुरु हो गया है। खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि रोजाना करीब 30 से 40 ट्रक से गेहूं सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है। उधर, बृहस्पतिवार को एसडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार ने मोंठ के एफएसडी डिपो का निरीक्षण कर भंडारण की स्थिति देखी और ट्रकों के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि रोजाना 20 से अधिक ट्रकों को अनलोड किया जा रहा है।