
संत चांडू राम साहिब की अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार के लिए हुई रवाना। स्वयं
{“_id”:”68fb70e09355f1a84b07cb48″,”slug”:”asthi-kalash-yatra-of-sant-chandu-ram-lucknow-news-c-13-1-lko1020-1439308-2025-10-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: संत चांडूराम साहिब की अस्थि कलश यात्रा में उमड़े अनुयायी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संत चांडू राम साहिब की अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार के लिए हुई रवाना। स्वयं
लखनऊ। संत चांडूराम साहिब की अस्थि कलश यात्रा शुक्रवार शाम को हरिद्वार के लिए रवाना हुई। इस मौके पर वीआईपी रोड स्थित शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम में बड़ी संख्या में उनके अनुयायी मौजूद रहे। हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। शनिवार को हरिद्वार में गंगा नदी में संत चांडूराम की अस्थियों का विसर्जन संतों-महंतों की मौजूदगी में किया जाएगा।
अस्थि कलश यात्रा की हरिद्वार के लिए रवानगी से पूर्व कुछ सिंधी दरबारों मे अस्थि कलश रखा गया। इसके बाद पालकी में रखकर अस्थि कलश को ले जाया गया। इस दौरान कई अन्य जनपदाें से भी सिंधी समाज के संत मौजूद रहे। आश्रम के सेवादार दर्शनलाल ने बताया कि साईं मोहनलाल व साईं हरीशलाल की अगुवाई में अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना हुई। हजारों लोगों ने अश्रुपूरित नयनों से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बसों से यह यात्रा आसूदाराम आश्रम से रवाना हुई और अपने वाहनों से भी बड़ी संख्या में अनुयायी हरिद्वार के लिए निकले। इस अवसर पर सिंधी समाज के मुरलीधर आहूजा, नानकचंद लखमानी और किशनलाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।