Attempt to cheat people by creating fake accounts in the name of District Magistrate and Kesco MD

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : freepic

विस्तार


शहर के जिलाधिकारी और केस्को एमडी के नाम व फोटो इस्तेमाल कर व्हॉट्सएप के जरिए कर्मचारियों व अधिकारियों से ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। हैकरों ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और केस्को एमडी सैमुअल पाॅल एन के फोटो व नाम का इस्तेमाल कर कर्मचारियों को संदेश भेजे।

Trending Videos

इसमें उनसे पंद्रह हजार से पांच लाख रुपये तक की मांग की गई। डीएम को कानपुर आए अभी महीना भर ही हुआ है। इस वजह से उनका निजी नंबर कम लोगों के पास था। हालांकि केस्को एमडी का मोबाइल नंबर काफी अधिकारियों के पास था। ऐसे में कुछ ने सीधे एमडी को सूचना दे दी। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों ने पीए के माध्यम से डीएम तक जानकारी पहुंचाई तो साइबर ठगी का पता चल गया। अधिकारियों ने पुलिस के आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसपर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार हैकरों ने प्रशासनिक स्तर पर एसीएम, एसडीएम समेत कई अन्य अधिकारियों को भेजे। जबकि केस्को में कुछ इंजीनियर और एक्सईएन को रुपये के लिए संदेश भेजे गए थे।

जिलाधिकारी और केस्को एमडी के नाम व फोटो लगाकर कई अधिकारियों के पास मैसेज भेजे गए हैं। नंबर और अकाउंट की जांच कराई जा रही है। – अंजलि विश्वकर्मा, एडीसीपी क्राइम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *