{“_id”:”67ba120a7dfa59d4780d054d”,”slug”:”inter-university-sports-festival-begins-amethi-news-c-96-1-gon1004-135362-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: अंतरविश्वविद्यालयी खेल उत्सव का आगाज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जायस स्थित आरजीआईपीटी में आयोजित खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल खेलती बालिकाएं। -आयोजक
अमेठी सिटी। राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में दो दिवसीय अंतरविश्वविद्यालयी खेल उत्सव एनर्जिया का शुभारंभ शनिवार से हो गया है। खेल उत्सव का शुभारंभ सुबह 10 बजे संस्थान के क्रिकेट ग्राउंड में मुख्य अतिथि भारतीय युवा वॉलीबॉल बॉयज टीम के मुख्य कोच अभिमन्यु सिंह ने किया।
Trending Videos
संस्थान के निदेशक आचार्य आलोक कुमार सिंह, डॉ. देबाशीष पांडा तथा आरजीआईपीटी खेल परिषद के समन्वयक डॉ. शैलेश कुमार आदि ने सहयोग किया। खेल उत्सव के पहले दिन बास्केटबॉल, कबड्डी, लॉन टेनिस, वाॅलीबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो, पावर लिफ्टिंग, शतरंज, कैरम तथा टेबल टेनिस खेलों का आयोजन किया गया।
इन खेलों में आरजीआईपीटी के छात्र-छात्राओं सहित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली, एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, रायबरेली, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा, रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, आंबेडकर नगर, लखनऊ विश्वविद्यालय, बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज, तथा कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान सुल्तानपुर आदि शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।