Atul Subhash fourth accused police custody notice pasted at house Bangalore team Action

नोटिस चस्पा करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मृतक की पत्नी निकिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को गिरफ्तार कर बंगलूरू लाया गया। यहां तीनों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। इसके बाद कार्ट ने तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, चाैथा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

Trending Videos

जाैनपुर में तीन दिन पहले बंगलुरू से आई जांच टीम अभी भी जिले में है। अन्य कार्रवाई अभी भी जारी है। आरोपी निकिता के ताऊ सुशील सिंघानिया अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। सूत्रों के अनुसार, जाैनपुर के कोतवाली रुहट्टा निवासी होजरी व्यापारी सुशील हार्ट का मरीज है। बताया जा रहा है कि वह अपने आवास पर ही है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए जौनपुर पहुंची कर्नाटक पुलिस ने बीते शुक्रवार को सबसे पहले डाक बंगला स्थित निकिता के ताऊ के आवास पर नोटिस चस्पा किया। इसके बाद ढालगर टोला स्थित निकिता के आवास पर नोटिस चस्पा किया। इसमें अगले तीन दिन में सभी को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। कर्नाटक पुलिस की टीम दीवानी न्यायालय भी पहुंची और अतुल सुभाष से संबंधित मुकदमों के नकल की कॉपी साथ ले गई।

यह भी पढ़ें- एक और नया खुलासा, निकिता ने इनके कहने पर डाली तलाक की अर्जी; अतुल को नागवार गुजरी थी ये बात

अतुल सुभाष के भाई विकास ने बंगलूरू के मराठाहल्ली थाने में सोमवार को निकिता, उसकी मां निशा सिंहानिया, भाई अनुराग उर्फ गोलू सिंघानिया व ताऊ सुशील सिंघानिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच के लिए कर्नाटक पुलिस की चार सदस्यीय टीम गुरुवार की शाम करीब 7 बजे जौनपुर पहुंची थी। शहर कोतवाली थाने में सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव के साथ करीब दो घंटे तक विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *