
http://https://jalaun.dcourts.gov.in
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन )✍️ ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ 🧶(उरईजालौन)उरई: जनपद अध्यक्ष नीलामी समिति/विशेष न्यायाधीश(द०प्र०क्षे०) जनपद न्यायालय डॉ० अवनीश कुमार-द्वितीय ने बताया कि जनपद न्यायालय, जालौन स्थान उरई के प्रागण में कैंटीन, फल की दुकान, फोटोकापी मशीन की दुकान व साइकिल स्टैण्ड की वित्तीय वर्ष 2025-2026 हेतु ठेके की नीलामी दिनांक 02.04.2025 को अपराह्न 03:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक न्याय नवन के सभागार में होगी। धरोहर की धनराशि 5000.00 रु० प्रत्येक ठेके के लिये बोलीकर्ता द्वारा बोली बोलने के पूर्व अमीन- प्रथम, सिविल कोर्ट उरई के पास उसी दिन जमा करनी होगी। प्रत्येक ठेके के लिये बोली बोलने वाले व्यक्ति की धरोहर राशि 5000.00 रू० जमा होगी, केवल अधिकतम बोलीकर्ता की धरोहर राशि जमा रहेगी शेष प्रतिभागियों की धरोहर राशि नीलामी की कार्यवाही समाप्त होने के बाद वापस होगी। नीलामी समाप्त होने पर अधिकतम बोली व्यक्ति को आधी रकम तुरन्त जमा करनी होगी तथा शेष रकम दिनांक 01.07.2025 को जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि बोली बोलने वाले व्यक्ति बकायादार एवं काली सूची के अन्तर्गत न आता हो, बोली स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार माननीय जिला जज, जालौन स्थान उरई के पास सुरक्षित होगा, बोली बोलने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कोई आपराधिक मामला पंजीकृत न हुआ हो और न ही लम्बित हो। इस तथ्य का शपथ पत्र प्रत्येक बोलीकर्ता को बोली बोलने से पूर्व प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उपरोक्त नीलामी की सूचना माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की बेबसाइट https://www.allahabadhighcourt.in व जनपद न्यायालय, जालौन स्थान उरई की बेबसाइट https://jalaun.dcourts.gov.in पर भी उपलब्ध है।