यूपी के अमेठी में मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात एक सब इंस्पेक्टर का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में दरोगा और एक स्थानीय युवक (जिसे पुलिस का मुखबिर बताया जा रहा है) के बीच अवैध हथियार की व्यवस्था करने और एक निर्दोष व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने की साजिश की बातचीत हो रही है।

Trending Videos

ऑडियो में सब इंस्पेक्टर कथित रूप से कहता सुनाई दे रहा है, ‘315 का जुगाड़ करो… पैसे मुझसे ले लेना, एक-दो घंटे में चाहिए। पंडित जी को बुक करना है।’ इसके अलावा वह रात में ही व्यक्ति को जेल भेजने और तमंचे के बदले एडवांस में पैसे देने की बात भी करता है। सूत्रों के अनुसार यह मामला सात मई का बताया जा रहा है। जब एक युवक को थाने बुलाकर अवैध हथियार के आरोप में फंसाने की योजना बनाई गई थी। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: प्रदेश में चुनाव व्यवस्था में बड़े बदलाव की तैयारी, आम जनता चुनेगी जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख

बातचीत में शामिल युवक स्थानीय स्तर पर पुलिस का सहयोगी अथवा मुखबिर बताया जा रहा है। हालांकि, अमर उजाला वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होते ही मामला चर्चा का विषय बन गया है। समाजवादी पार्टी ने भी अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस ऑडियो को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वायरल ऑडियो को संज्ञान में लिया गया है। इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *