auto driver showed honesty and contacted police and returned bag full of jewelery to woman

ऑटो चालक ने लौटाया बैग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


शिकोहाबाद से एत्मादपुर आ रही महिला का गहनों से भरा बैग ऑटो में छूट गया था। ऑटो चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए पुलिस से संपर्क कर महिला को गहनों से भरा बैग लौटाया। 

Trending Videos

पुलिस के मुताबिक एत्मादपुर के गांव गिरवर की शालू पत्नी सतेंद्र मायके शिकोहाबाद रिश्तेदार की शादी में गई थी। शनिवार को घर लौटते समय तहसील चौराहे पर ऑटो में से उतरी। अपने दो बैग और थैला उतार लिया, लेकिन गहनों से भरा बैग छूट गया। इस पर उन्होंने पुलिस को बैग लूट की सूचना दे दी। 

पुलिस ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए। तो मामला ऑटो में बैग छूटने के निकला। महिला ने बैग में आठ लाख रुपये के गहने होने की बात बताई थी। पुलिस ऑटो चालक की खोजबीन में जुटी। वहीं ऑटो चालक शमसाबाद के बास महुआ निवासी सतेंद्र कुशवाह को बैग मिला तो उसने पुलिस से संपर्क कर महिला के बैग छूटने की बात बताई। इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार दोपहर को ऑटो चालक को बुलाकर महिला व उसके परिजन को गहनों से भरा बैग वापस करा दिया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *