संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 08 Apr 2025 12:58 AM IST

कार की टक्कर से ऑटो पलटा, महिला की मौत, सात घायल

{“_id”:”67f4276effe99f397f069e86″,”slug”:”auto-overturned-after-being-hit-by-a-car-woman-died-seven-injured-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1148098-2025-04-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: कार की टक्कर से ऑटो पलटा, महिला की मौत, सात घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 08 Apr 2025 12:58 AM IST
कार की टक्कर से ऑटो पलटा, महिला की मौत, सात घायल
लखनऊ। मड़ियांव के आईआईएम रोड पर घैला पुल के पास रविवार रात तेज रफ्तार कार ई ऑटो से टकरा गई। ऑटो बेकाबू होकर पलट गया और 50 मीटर घिसटते हुए ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकरा गया। हादसे में पारा की मायापुरम कॉलोनी निवासी लक्ष्मी दीक्षित (28) की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।
मृतका के पति सागर दीक्षित के मुताबिक पत्नी लक्ष्मी, पिता संजय, मां सीता, बुआ पुष्पा, बहनों प्रिया व प्रियांशी और कॉलोनी के प्रदीप के साथ अपने ई ऑटो से रविवार शाम बीकेटी स्थित 51 शक्तिपीठ गए थे। रात 9:30 बजे लौट रहे थे। घैला पुल के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई ऑटो पलट गया था।
हादसे में लक्ष्मी की मौत हो गई और बाकी सभी लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों को भीड़ जुट गई। सागर का आरोप है कि सूचना के करीब आधे घंटे तक पुलिस नहीं आई। घटनास्थल पर पहुंचे परिवार के लोगों ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सीता का बायां पैर टूट गया। घायल प्रदीप को परिजनों ने दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया।