Abhishek Singh: शहीद के पुत्र की मौत के मामले में विवादों में आए एसडीएम अभिषेक सिंह की पद पर फिर से बहाली हो गई है। 


Ayodhya: Abhishek Singh surrounded by allegations was again made SDM of Sohawal, SP had protested

अवधेश प्रसाद ने की थी एसडीएम को बदलने की मांग।
– फोटो : अमर उजाला।


loader

Trending Videos



विस्तार


सोहावल तहसील में अभिषेक सिंह की एसडीएम पद पर फिर से वापसी हो गई है। कुछ दिन पहले सेना के शहीद के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद अभिषेक विवाद में आए थे। अभिषेक सिंह पर शहीद के पुत्र शिवम यादव का सिर मुंडवाने का आरोप लगाया गया था। डीएम के आदेश पर इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच भी की गई थी। इसी कड़ी में अभी तक एसडीएम बीकापुर की जिम्मेदारी निभा रहे प्रशिक्षु आईएएस ध्रुव खाडिया को सदर तहसील का एसडीएम बनाया गया है। एसडीएम सदर रहे विकास धर दुबे अब एसडीएम बीकापुर होंगे।

Trending Videos

 पहले मिल्कीपुर और बाद में सोहावल के एसडीएम बनाए गए राजीव रत्न सिंह को एसडीएम रुदौली बनाया गया है। डीएम चंद्र विजय सिंह ने बुधवार को यह आदेश जारी किया। शहीद के बेटे की सड़क हादसे में मौत के बाद समाजवादी पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया था। रामपथ को जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया था। इसमें खुद समाजवादी पार्टी के सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री पवन पांडेय समेत बड़ी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे। देर रात तक जिला अस्पताल के सामने हंगामा किया गया था। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि मजिस्ट्रेटी जांच में एसडीएम पर लगाए गए आरोप साबित न होने पर डीएम ने उन्हें फिर से सोहावल की जिम्मेदारी सौंप दी है। अब इसे लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से राजनीतिक तौर पर एक बार फिर हंगामा करने के आसार हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *