दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बड़ौत के बड़ौली गांव में स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने अचानक चलते ट्रक में आग लग गई। घटना देर रात की है। ट्रक से अचानक धुआं निकलने लगा और फिर आग की लपटें दिखाई दीं। ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।

Trending Videos

उधर घटना सीएनजी पंप के सामने होने के कारण आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। 

स्थानीय निवासी अंकित के अनुसार, चालक के समय रहते गाड़ी से बाहर निकलने से बड़ी दुर्घटना टल गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *