middle aged man committed suicide in ballia another man died in ballia

मौत के बाद रखा शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बलिया जिले के चंदाडीह गांव निवासी नागेंद्र वर्मा (45) ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में उसने खुदकुशी का कारण लिखा। परिजनों में कोहराम मचा है। उभांव थाना क्षेत्र के चंदाडीह ग्राम निवासी नागेंद्र टीबी का मरीज था। बीमारी का कारण वह अवसाद में था। शनिवार रात वह खाना खाकर कमरे में सोने गया था। रविवार सुबह उसका शव घर के पास ही फंदे से लटका मिला।

ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस को उसकी जेब से सुसाइ़ड नोट मिला। पेंसिल से लिखा था कि मैं खतरनाक बीमारी टीबी रोग ग्रसित हूं। इलाज से परेशान होने के कारण आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें किसी से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नागेंद्र दो बच्चों का पिता था। पत्नी भी हर समय बीमार रहती है।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज