
दफ्तर में चस्पा नोटिस।
Trending Videos
लखनऊ। वृंदावन स्थित आवास विकास के कार्यालय में पीड़ितों से ज्यादा दलालों की आवाजाही रहती है। लिपिकों की सीट के आसपास दलाल बैठे रहते हैं और पीड़ित भटकते रहते हैं। शिकायतें अफसरों के पास पहुंची तो कार्यालय में दलालों के प्रवेश पर रोक की नोटिस चस्पा कर दिया गया। संपत्ति अधिकारी आनंद कुमार का कहना है कि अफसरों के निर्देश पर नोटिस चस्पा किया गया है। प्रयास है कि जिस व्यक्ति का काम है वही दफ्तर में आए।