न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 13 Apr 2025 07:35 PM IST

Banda News: सराफा को गोली मारकर 16 लाख का सोना-चांदी लूटाने का मामला सामने आया है। बदमाश सात हजार रुपये भी छीन ले गए। घटना गिरवां थाना क्षेत्र के बछेही मोड़ के पास हुई।


Banda: Gold and silver worth 16 lakhs looted from a bullion trader after shooting him

मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


loader

Trending Videos



विस्तार


दुकान बंद कर बाइक से शनिवार की रात करीब 10 बजे घर जा रहे सराफा कारोबारी पिता-पुत्र पर चार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा तान दिया। 16 लाख के सोने-चांदी के जेवर और सात हजार रुपयों से भरा बैग छीन लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने बेटे को गोली मार दी और मौके से भाग निकले। घायल को स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने दर्ज बदमाशों की धरपकड़ शुरू की है।

Trending Videos

गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड चौकी अंतर्गत ग्राम तेंदुही निवासी सराफा कारोबारी मिथलेश सोनी (54) अपने पुत्र पंकज (26) के साथ बहेरी गांव में स्थित दुकान बंद कर शनिवार की रात बाइक से घर लौट रहे थे। बछेही मोड़ के पास पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने अपनी बाइक आगे लगाकर उन्हें रोक लिया। दो बदमाशों ने तीन किलो चांदी, 150 ग्राम सोना और सात हजार रुपयों से भरा बैग छीन लिया। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने फायर झोंक दिया। गोली पंकज की बाईं जांघ में लगी। पिता ने शोर मचाया तो खेतों में मौजूद किसान व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *