
न्यायालय में हाजिर होने के लिए कार से पहुंचा आरोपी गुटखा व्यवसायी स्वतंत्र साहू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”67ed4a899db4ca989f0066d2″,”slug”:”banda-one-accused-of-sexual-exploitation-arrested-from-katni-another-surrendered-in-court-2025-04-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Banda: तीन युवतियों से दुष्कर्म का एक आरोपी कटनी के होटल से गिरफ्तार, दूसरे ने कोर्ट में किया समर्पण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यायालय में हाजिर होने के लिए कार से पहुंचा आरोपी गुटखा व्यवसायी स्वतंत्र साहू
– फोटो : अमर उजाला
तीन युवतियों से दुष्कर्म के तीन आरोपियों में से एक आरोपी लोकेंद्र सिंह को पुलिस ने मंगलवार रात को कटनी से पकड़ लिया। वह एक होटल में छिपा हुआ था। वहीं, दूसरे आरोपी स्वतंत्र शाहू ने बुधवार शाम को अदालत में समर्पण कर दिया। अभी तीसरा आरोपी ऑटो पार्ट्स का कारोबारी आशीष अग्रवाल फरार है। इस मामले में तीन आरोपी अब तक पकड़े जा चुके हैं।
तीन युवतियों से यौन शोषण मामले में मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एससी\एसटी की अदालत ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने आरोपी व्यवसायी लोकेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश के कटनी के एक होटल से गिरफ्तार किया। वहीं, बुधवार को शाम पांच बजे एक अन्य आरोपी गुटखा व्यापारी स्वतंत्र साहू ने अधिवक्ताओं के साए में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने लोकेंद्र को जिला अस्पताल में लाकर मेडिकल कराया। इसके बाद एससी\एसटी न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, स्वतंत्र शाहू को भी अदालत ने जेल भेज दिया है।