Barabanki: Angered by the beating of children, a young man ran his pickup over a woman, she died on the spot.

सदमे में परिजन….
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


असंद्रा इलाके के मोतिकपुर गांव में बृहस्पतिवार शाम दो परिवारों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बच्चे को जमकर पीटा तो दूसरे पक्ष के युवक ने गुस्से में महिला के ऊपर पिकअप चढ़ा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो घायल बच्चों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।

पुलिस के अनुसार मोतिकपुर गांव निवासी रउफ और रईस सगे भाई है। बृहस्पतिवार शाम दोनों के परिवारों का विवाद पड़ोसी अब्दुल गफ्फार के यहां से चल रहा था। आरोप है कि अब्दुल गफ्फार के पक्ष ने रउफ के पक्ष के एक बच्चे को जमकर पीटा जिसमें वह लहूलुहान  हो गया।

इसे लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। ग्रामीणों ने बताया क भारी शोरगुल के दौरान राउफ के पक्ष के एक युवक ने अपनी पिकअप स्टार्ट की और अचानक तेज एक्सीलेटर लेते हुए अब्दुल गफ्फार की पत्नी कतीबुल निशा (60) पर चढ़ा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसे लेकर गांव में दहशत फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले। इस दौरान पता लगा कि एक बच्चा पिटाई से घायल है जबकि दूसरा पिकअप की चपेट में आकर। पुलिस ने दोनों बच्चों को तत्काल स्थानीय अस्पताल भिजवाया। पिकअप भी बरामद कर ली है। रउफ और रईस के परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर भाग गए हैं।

पुलिस घर के अंदर पहुंची तो रसोई घर में सब्जी पक रही थी। रात्रि करीब 8:30 बजे तक यह भी पता चला कि अब्दुल गफ्फार के अन्य बच्चे भी गायब है। थाना प्रभारी अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों का इलाज कराया जा रहा है। गांव में पुलिस तैनात है। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।



Source link