Barabanki accident: Seeing the scene, hearts trembled, someone's hand was cut and someone's leg was broken, th

घायल बच्चे बेहद सहमे हुए थे।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सरकारी स्कूल के बच्चों को चिड़ियाघर से लेकर लौट रही एक बस बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गई। देवा कोतवाली क्षेत्र में हुए इस हादसे में तीन छात्राएं और बस मालिक के पुत्र की मौत हो गई जबकि छह शिक्षक समेत 15 घायल हो गए।

 देवा-फतेहपुर मार्ग पर सलारपुर के पास बस पलटने के बाद दूर तक घसीटती हुई चली गई। बस के अंदर से चीखें आ रही थी। जिन बच्चों का दिमाग काम कर रहा था वह चीखते व बिलखते हुए खिड़कियों से बस के बाहर निकल रहे थे। पुलिस व ग्रामीणों ने बस के अंदर पड़े बेहोश पड़े बच्चों को निकाला तो किसी का आधा हाथ कटा मिला तो किसी का एक का पैर गायब था। तीन बच्चे दम तोड़ चुके थे। जिसने भी यह मंजर देखा उसके कलेजे कांप उठे।

सूरतगंज ब्लॉक के हरक्कापुर कंपोजिट विद्यालय के 40 बच्चें व छह शिक्षक सुबह नौ बजे विद्यालय परिसर में आई बस से शैक्षिक भ्रमण पर गए थे। लखनऊ में चिड़ियाघर घूमने के बाद शाम को बस वापस हो रही थी। बस के चालक पंकज कुरार ने बताया कि सलारपुर के पास बस के सामने अचानक एक युवक बाइक लेकर आ गया। 

पहले उसे बचाने के लिए स्टेयरिंग तेजी से बाईं ओर घुमाई व ब्रेक मारी तो बस असंतुलित हो गई। इ सके बाद उसका टकराया। होश आया तो कुछ समझ में नहीं आया। एक ग्रामीण के अनुसार बस कॉलेज के पास पलटी थी। ग्रामीण बचाव कार्य में जुट गए। तब तक पुलिस पहुंच गई। दर्द की इंतहा से बच्चों के दिमाग मानो सुन्न हो गए थे। कोई मां को तो पापा कहकर चीख रहा था।

पुलिसकर्मी व ग्रामीण बच्चों को समझा रहे थे कि उन्हे जल्द ही घर पहुंचा दिया जाएगा। बस से निकालने के दौरान तीन बच्चों के शरीर निढाल देखकर पुलिसकर्मियों ने चेक किया तो वह मृत मिले। काफी देर तक सड़क पर तीनों शव पड़े रहे। सोनम निषाद नामक बच्ची तीनों शवों को देखकर चीख पड़ी। उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि कुछ देर पहले उनके जो साथी बस में उससे बतिया रहे थे वह अब दुनिया में नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *