Barabanki: Speeding truck crushed two brothers riding a bike, death, third serious

रघुनंदन व उसका भाई सूरज।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के चौबीसी गांव के पास सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

Trending Videos

पुलिस के मुताबिक अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी देवी प्रसाद लोधी के तीन पुत्र चंदन कुमार (26), सूरज (23) व रघुनंदन (17) सोमवार देर शाम बाइक से हैदरगढ़ से अमेठी की ओर लौट रहे थे। हाईवे पर उनकी बाइक दाहिनी ओर थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि चंदन और रघुनंदन सड़क पर गिरकर ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चंदन और रघुनंदन को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि ट्रक और उसके चालक का पता लगाया जा सके।

चंदन था विवाहित, परिजनों में मची चीत्कार

पुलिस ने बताया कि तीनों भाई शटरिंग का काम करते थे और शनिवार को एक साथ लखनऊ गए थे। बड़े भाई चंदन का विवाह हो चुका है और उसकी पत्नी लक्ष्मी के साथ ही परिवार में दो छोटे बच्चे भी हैं जबकि रघुनंदन अभी अविवाहित है। देर रात अमेठी से पहुंचे परिजनों को चीत्कार से लोगों की आंख नम हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *