Bhadohi police arrested criminal with bounty of 25 thousand in an encounter

भदोही पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भदोही जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। अपराधी ई-रिक्शा सवार महिला से मंगलसूत्र छीनने की घटना में शामिल था। पुलिस की कार्रवाई में अपराधी के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Trending Videos

ये है मामला

ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मर्चवार के पास रास्ते में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश ई-रिक्शा पर सवार महिला के गले से मंगलसूत्र झपट्टा मारकर छिनकर भाग गए थे। घटना के अनावरण के लिए गठित थाना ज्ञानपुर और जनपदीय स्वाट की संयुक्त टीम बृहस्पतिवार की रात चेकिंग कर रही थी। इस दौरान असनाव बाजार के पास पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। 

जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त सचिन मौर्या पुत्र रामनरेश मौर्या निवासी किसोरा, हंडिया, प्रयागराज के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। 

पुलिस के अनुसार, अपराधी पर भदोही और प्रयागराज में लूट, चोरी और आयुध अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं। हालांकि इस बीच अपराधी का एक साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *