
एसपी नीरज कुमार जादौन
– फोटो : Amar Ujala baghpat
विस्तार
जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में बिजनौर जिले के 21 थानों ने प्रदेश में पहला स्थान बनाया है, जबकि जिले के इन थानों को जुलाई माह में भी पहली रैंक हासिल हुई थी। जिस पर थाना प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में स्थित 1400 थानों की अगस्त की रैकिंग जारी की गई। रैंक के आंकड़े जारी हुए तो जिले के थानों का प्रदर्शन बेहद शानदार साबित हुआ। जिले के 21 थानों को सौ में सौ नंबर मिले हैं। इसी आधार पर इन्हें पहली रैंक से नवाजा गया है।