
बाएं हाथ से ही घोंट दिया था गला
ऑडियो में छह माह के बच्चे के रोने की आवाज भी आ रही है। इसी बीच झगड़ा बढ़ जाता है और गला दबाकर दीपक की हत्या हो जाती है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि शिवानी का एक हाथ पहले टूट गया था जोकि अब उतना मजबूत नहीं रहा था। ऐसे में शिवानी ने बाएं हाथ से ही दीपक का गला घोंट दिया। एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि दीपक को शिवानी ने नाश्ते में नींद की चार गोलियां दे दी थी। जिसकी वजह से वह अर्द्धबेहोशी की हालत में चला गया। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी।
ससुराल नहीं जाना चाहती थी शिवानी
पति दीपक के साथ नजीबाबाद के आदर्श नगर में किराए के मकान में रह रही शिवानी अपनी ससुराल मुकरंदपुर नहीं जाना चाहती थी। जबकि ससुराल वाले बालक का मुंडन संस्कार कराने के लिए घर बुला रहे थे। दीपक ने सामान भी पैक कर लिया था। जबकि वह नजीबाबाद में ही रहना चाहती थी।
परिवार वाले बोले-कोई और भी था हत्याकांड में शामिल
सोमवार को गांव मुकरंदपुर निवासी मृतक दीपक कुमार के भाई मुकुल उर्फ पीयूष समेत काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर पुलिस कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि दीपक की हत्या में शिवानी के अलावा अन्य लोग भी शामिल रहे हैं। जिनका पता लगाया जाना जरूरी है। उन्होंने शिवानी के नंबर की कॉल डिटेल निकलवाने की भी मांग उठाई। इससे हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी तक पुलिस पहुंच सके।
चार अप्रैल को पत्नी ने दीपक को मार डाला
बिजनौर के नजीबाबाद इलाके से यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। हल्दौर थाना इलाके के मोहल्ला आदर्श नगर में पत्नी और एक साल के बेटे के साथ किराये पर रहने वाले दीपक कुमार (29) रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के कैरिज एंड वैगन में तैनात तकनीकी कर्मचारी थे। बीते चार अप्रैल को दीपक की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हालांकि हार्ट अटैक का शोर मचाकर पत्नी खुद ही चिकित्सक के पास ले गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ। इस पर मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि नौकरी और फंड हड़पने के लिए पत्नी ने हत्या की है।