{“_id”:”67bf3ebf457269cb9e0123cc”,”slug”:”bikes-of-kanwariyas-collided-one-died-and-three-got-injured-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etah: कांवड़ियों की बाइकें टकराईं…तेज आवास सुन घरों से निकल आए लोग, मच गई चीख-पुकार; एक की मौत और तीन घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घायलों को अस्पताल ले जाते लोग। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
एटा में कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों की बाइक बेकाबू होकर दूसरी बाइक से टकरा गई। कांवड़ियों सहित चार लोग घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से सभी को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
मंगलवार की रात कासगंज से कांवड़ भरकर परसोंन स्थित शिव मंदिर जलाभिषेक के लिए जितेंद्र (19) निवासी गटिया थाना सोरों, संतोष (17), रोहित (18) निवासी सोरों जनपद कासगंज बाइक से जा रहे थे। बाइक बेकाबू होकर गांव कंसुरी के पास दूसरी बाइक से टकरा गई। इस पर गांव मैनाठेर थाना बागवाला निवासी प्रदीप (35) अपने भाई को बुलाने के लिए जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर एकत्रित हो गए।
हादसे के दौरान चारों लोगों के गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। प्रदीप सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कांवड़िया रोहित की हालत गंभीर देखते हुए उसे आगरा रेफर किया गया है।
मृतक के भाई रिंकू ने बताया कि वह कस्बा बागवाला में शराब के ठेके पर नौकरी करता है। ठेका बंद करने से पहले छोटे भाई प्रदीप को फोन किया था कि मुझे लेने आ जाओ। भाई मुझे बुलाने आ रहा था। बाइक पर सवार तीन कांवड़ियों से अलीगंज मार्ग स्थित कंसुरी पर टक्कर हो गई। भाई की पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।