संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार

Updated Wed, 09 Oct 2024 11:55 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह भाजपा के ही दो गुट भिड़ गए, जिससे बवाल हो गया। एक पक्ष के लोगों ने पुलिस के सामने ही भाजपा विधायक योगेश वर्मा को पीट दिया। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। 


BJP MLA beaten up during ruckus over Urban Cooperative Bank elections in Lakhimpur kheri

लखीमपुर में भाजपा विधायक की पिटाई
– फोटो : वीडियो ग्रैब

Trending Videos



विस्तार


लखीमपुर खीरी में लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर मंगलवार से शुरू हुई तनातनी और आरोप-प्रत्यारोप बुधवार को बवाल में बदल गया। यहां बैंक के प्रधान कार्यालय के पास भाजपा के ही दो गुट आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। सदर विधायक योगेश वर्मा को बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह व उनके समर्थकों ने पीट दिया। इसको लेकर मौके पर बवाल शुरू हो गया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में किया।

Trending Videos

लखीमपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया स्थगित किए जाने का पत्र मंगलवार को वायरल हुआ था। साथ ही बैंक में चस्पा की गई मतदाताओं की अंतिम सूची फाड़ने का आरोप भी लगाया गया। इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सदर विधायक योगेश वर्मा, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी, धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने एडीएम से मिलकर निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *