संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। सड़क हादसों को रोकने के लिए तमाम कवायदें की जा रही हैं। इसके बावजूद, इस पर रोक लगने के बजाय हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। जनवरी 2024 से फरवरी 2025 तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2024 में मंडल में सड़क हादसों में 2023 के मुकाबले 5.27 फीसदी ज्यादा हादसे हुए।

वहीं, पिछले साल जनवरी-फरवरी में हुए हादसों की तुलना में इस साल शुरुआती दो माह में 32.81 प्रतिशत ज्यादा हादसे हुए। इनमें में 717 लोगों ने जान गंवाई तो वहीं 1231 लोग घायल हुए। इन दुर्घटनाओं में वाहन चालकों की लापरवाही सामने आई, नशे के मामले सुर्खियां में रहे। 2025 के शुरुआती दो माह में कुल 255 सड़क हादसों में 123 की मौत हो गई, जबकि 209 लोग घायल हुए।

सड़क सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है। ब्लैक स्पाॅट के सुधार कार्य के साथ लोगों को जागरुकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं लेकिन हादसों में कमी के बजाय इसमें लगातार वृद्धि हो रही है। इसके पीछे की वजह वाहनों के लापरवाह तरीके से संचालन, शराब के नशे में वाहन चलाना समेत कई अन्य बातें हैं।

वर्ष 2024 में सड़क हादसों की स्थिति

जनपद हादसे मृतक घायल हादसों की स्थिति (2023 की तुलना में )

झांसी 615 302 461 -0.3

ललितपुर 359 163 279 31

जालौन 403 193 282 -14

बॉक्स में –

झांसी-जालौन में कम, ललितपुर में जबरदस्त हादसे

सड़क हादसों में यदि पूरे मंडल की बात करें तो झांसी और जालौन में सड़क हादसे नियंत्रण में है, जबकि ललितपुर की स्थिति बेहद खराब है। इसके चलते मंडल का आंकड़ा हादसों में लगातार वृद्धि दिखा रहा है।

वर्जन

सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों को नसीहत भी दी जाती है कि वह नियमत: वाहन चलाएं। घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास है। – प्रभात पांडेय, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), झांसी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *